उत्तराखंड में कोरोना से 128 की मौत, 5403 नए केस
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 5403 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 128 की मौत हुई है। हालांकि, 3344 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197023 हो गई है, जिनमें से 134488 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 55436 मामले एक्टिव हैं, जबकि 2930 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4169 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
टिहरी जिले में तीन एसीएमओ स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
टिहरी जिले में तीन एसीएमओ स्तर के अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में अफरा तफरी की स्थिति है। एसीएमओ डा. मनोज वर्मा, डा. एलडी सेमवाल और डा. दीपा रुबाली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। डा. वर्मा देहरादून के एक अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। तीन बड़े अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना कार्यों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि, विभाग कह रहा है कि काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीएमओ डा. सुमन आर्य ने बताया कि तीन अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद काम पर थोड़ा असर तो पड़ेगा, लेकिन वह वैकल्पिक व्यवस्थांए बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस समय सबसे बड़ी चुनौती है कि कोरोना कार्यों पर कोई असर नहीं पड़े और सभी काम चलते रहें।