प्रतिदिन होगा गीता के 12 वें अध्याय का पाठ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गोविंद नगर स्थित गीता भवन मंदिर में श्री कृष्ण परिवार की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रतिदिन सायं छह बजे गीता जी के 12वें अध्याय(भक्ति योग) का सामूहिक पाठ करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर दामोदर भगवान की सुंदर झांकी भी सजाई जाएगी।
पंडित राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि कार्तिक मास भगवान को बहुत ही प्रिय है। इस मास में भगवान कृष्ण ने बहुत लीलाएं की थी। कार्तिक मास में भगवान दामोदर लीला करके भक्त के वात्सल्य प्रेम में बंध गए थे। मां कार्तीदा की पुत्री कार्तिक्या (राधा रानी) के नाम से इस माह का नाम कार्तिक मास पड़ा। इसलिए कार्तिक मास में भगवान कृष्ण की भक्ति करने, गीता जी के भक्ति योग का पाठ करने व दीप दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सामूहिक पाठ में बड़ी संख्या में भक्तों के सम्मिलित होने की उम्मीद है। सामूहिक पाठ पूरे माह चलेगा। इस मौके पर सुधा अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, पूजा लड्ढा, लक्ष्मी कर्णवाल, अंजली अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सीमा गोयल, पूनम जैन, मुक्ता अग्रवाल, सुमित गोयल, हरीश नारंग, रमेश सिंघल, संदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विनय शर्मा, शशि शर्मा मौजूद रहे।