उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं हुई रद, सीबीएसई की तर्ज पर लिया गया फैसला
देहरादून। सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं रद करने के दिशा-निर्देश सीएम रावत ने जारी किए।
उत्तराखंड बोर्ड के करीब 1़22 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 12वीं की परीक्षा रद हो गई है। सीबीएसई को लेकर लिए गए इस फैसले के बाद ये कदम उठाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले सीबीएसई की तर्ज पर ही उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को भी रद किया जा चुका है।