13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बागेश्वर। नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। कोतावाली पुलिस ने रवाईखाल से 13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली डीआर वर्मा ने बताया मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पुलिस ने रवाईखाल से एक युवक कैलाश राम (37) साल पुत्र बच्ची राम निवासी बिजोरीझाल को गिरफ्तार किया है। उसके पास शराब बरामद होने पर उसे हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में एसआई कृष्णा गिरी, आरक्षी सुनील कुमार, संतोष राठौर शामिल रहे। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।