पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे 13 श्रद्धालु मिले कोरोना पॉजिटिव
चम्पावत। चम्पावत जिले के पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन के लिये निकले लोगों की जांच में 13 श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें से एक युवक खटीमा का, जबकि 12 लोग यूपी के रहने वाले हैं। यूपी के लोगों को लौटा दिया गया, वहीं खटीमा के युवक की सूचना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को दे दी गयी है। पूर्णागिरि मंदिर जाने वाले श्रद्धालु खटीमा से उत्तराखंड में प्रवेश करते हैं। इन दिनों खटीमा-यूपी बॉर्डर पर बाहर से आने वाले लोगों की नागरिक अस्पताल की ओर से रैपिड एंटीजन जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही लोगों को स्टेट बॉर्डर पार करने दिया जाता है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बॉर्डर पर यूपी से आ रहे 250 लोगों की जांच की गयी। इनमें से 13 लोग कोरोना संक्रमित निकले। बताया कि इनमें से एक युवक मूलतº खटीमा के ही पुरनापुर का रहने वाला है। वहीं, यूपी के सुल्तानपुर जिले के दो, लखनऊ के चार, शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के तीन-तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। बताया कि यूपी के कोरोना संक्रमितों को वापस भेज दिया गया। ये सभी लोग पूर्णागिरि दर्शन के लिये निकले थे। संबंधित जिलों के अधिकारियों को भी उनकी जानकारी भेजी जा रही है। वहीं, खटीमा निवासी युवक को प्रोफाइल ट्रीटमेंट की दवाएं दी गयी हैं। खटीमा कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया, स्टेट बॉर्डर पर की गई रैपिड जांच में13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। यूपी और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बिना जांच के उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सख्ती और बढ़ायी जायेगी।