जिले में 13 पेयजल योजनाएं व 4 विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद में बारिश से इन दिनों जल संस्थान की विभिन्न ब्लाकों में 13 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि 4 ब्लाकों में विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई हैं। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतोें का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इनको ठीक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से इनको ठीक करने में समस्याएं हो रही है। जिले में बारिश इन दिनों मुसीबत का सबब बन कर रह गई है। बारिश से कई गांवों में पेयजल व बिजली का संकट खड़ा हो गया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से पाबौ ब्लाक की 25 केवी टांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से 2 तोक, कोट ब्लाक की 11केवीलाइन 500मी क्षतिग्रस्त होने से 8 गांवों, दुगड्डा ब्लाक में 33केवी लाइन में पोल क्षतिग्रस्त होने से 3 ग्रामों, यमकेश्वर व द्वारीखाल ब्लाक की 11केवी की एलटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से 6 ग्रामों में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है। बारिश से जिले में जल संस्थान की यमकेश्वर में 4, जयहरीखाल में 7, दुगडडा में 2 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं।