रुद्रप्रयाग : जनपद में हाल ही में 20 नए डॉक्टरों की तैनाती के बाद अभी तक महज 13 डॉक्टरों ने ही कार्यभार संभाला है, जबकि 7 डॉक्टरों का अभी भी इंतजार बना है। हालांकि ये सभी डॉक्टर जिला चिकित्सालय में ही तैनाती देंगे। इधर, जिला चिकित्सालय में जनरल सर्जन का पद रिक्त है जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए हाल ही में ही सरकार ने रुद्रप्रयाग जनपद को 20 नए डॉक्टर दिए। ताकि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अच्छा किया जा सके। प्राथमकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिला चिकित्सालय में डॉक्टर मरीजों की हर समस्या का समाधान कर सके, इसके लिए इन डॉक्टरों को शीघ्र कार्यभार संभालने को कहा गया, किंतु अभी तक जनपद में 13 डॉक्टरों ने ही कार्यभार संभाला है। जो मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशों पर कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। 7 डॉक्टरों की अभी भी इंतजारी की जा रही है। इधर, जिला चिकित्सालय में जनरल सर्जन न होने से मरीजों को ऑपरेशन के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है। इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र जनरल सर्जन के साथ ही 7 डॉक्टरों को कार्यभार ग्रहण करवाने की दिशा में ठोस कार्यवाही करने की मांग की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि 13 डॉक्टरों ने कार्यभार संभाल लिया है, जबकि 7 डॉक्टरों को जल्द कार्यभार ग्रहण करने बाबत पत्र दिया जा चुका है। (एजेंसी)