टनकपुर तहसील दिवस में उठी 13 समस्याएं
चम्पावत। सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत टनकपुर तहसील में गुरुवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 13 फरियादें पहुंचीं, जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि गत 27 नवंबर को डीएम नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक का सभी संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। इस दौरान लोगों ने पेंशन, बंदरों का बधियाकरण करने, लावारिस जानवरों के लिए गोशाला निर्माण, अवैध अतिक्रमण हटाने, भू-कटाव रोकने, सोलर फेंसिंग लगाने, पेयजल लाइनों की मरम्मत करने, सड़क सुधारीकरण सहित कुल 13 समस्याएं उठाईं गईं। सभी समस्याओं का समाधान किया गया। यहां सीओ शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार जगदीश गिरी, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, ऊर्जा निगम के मयंक भट्ट, लोनिवि के एई लक्ष्मण सामंत, बूम के रेंजर गुलजार हुसैन, जल संस्थान जेई विपिन कलौनी आदि रहे।