13 साल बाद भी गागरीगोल-तिलसारी मोटर मार्ग का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष
बागेश्वर। गागरीगोल-तिलसारी मोटर मार्ग का निर्माण 13 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से रोड निर्माण में हो रही देरी की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। गुरुवार को तिलसारी, नरग्वाड़ी, थापल, चनौली, दिगोली और रामपुर के ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने 2007-08 से शुरू हुए मोटर मार्ग का अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और धरना दिया। साथ ही जिलाधिकारी विनीत कुमार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि रोड का निर्माण कार्य पांच साल में पूरा होना तय था, लेकिन अब तक सड़क का कटान भी नहीं हो सका है। अभी रोड पर पुलों का निर्माण होना शेष है। कहा कि रोड नहीं बनने से 10 गांवों की लगभग पांच हजार जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज भी बुजुर्गो, मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने कहा कि लापरवाही और अनियमितता के कारण रोड अब तक अधूरी है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने डीएम से जल्द मामले का संज्ञान लेने और रोड का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की। इस मौके पर ग्राम प्रधान तिलसारी मनोज भट्ट, चंदन सिंह परिहार, मथुरा दत्त देवराड़ी, हरीश भट्ट, दिनेश देवराड़ी, मदन मोहन, गोपाल सिंह, भुवन मिश्रा, कुशल सिंह, नारायण भट्ट, प्रदीप सिह, मदन पिरसाली, रमेश पांडे कृषक आदि मौजूद रहे।