मास्क न पहनने पर पुलिस ने किए 132 का चलान
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने कोविड के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड़-19 गाइडलाइऩ का अनुपालन न करने वाले लोगों तथा पर्यटकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसी के तहत जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा मास्क न पहनने वाले 132 पर्यटकों का चलान किया गया। जबकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले 1595 तथा उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम की धारा-81 का उल्लघंन करने वाले 166 लोगों पर कोविड़-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के तहत सुधारात्मक कार्रवाई की गयी। एसएसपी ने बताया कि जनपद में अभी कोविड प्रोटोकॉल का बखूबी पालन कराया जा रहा है। कहा कि पुलिस को सार्वजिक स्थानों पर लोगों की भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।