132वां रामलीला मंचन शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्री रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित रामलीला का 123वां मंचन शुरू हो गया। पहले दिन रामलीला गणेश वंदना से शुरू हुई। कैलाश पर्वत पर शिव पार्वती संवाद और रावण दरबार में शुक्राचार्य द्वारा राक्षसों को दुरोपदेश देकर ऋषि मुनियों को सताना, ऋषियों से कर लेना, अयोध्या में राजा दशरथ की सभा, सुमंत दशरथ वार्तालाप, पुत्रष्ठी यज्ञ और राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जन्म तक की लीला मंचित की गई। दशरथ सुमंत संवाद में दशरथ का गायन मेरे पुत्र नाहीं, पुत्र नाहीं, पुत्र नाहीं जी बड़ा मार्मिक रहा। मंच निर्देशन सुबोध रावत और सह निर्देशन हिमांशु चौहान कर रहे हैं। मंच संचालन वीरेंद्र खांकरियाल कर रहे हैं।