135 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए
देहरादून। जुर्स कंट्री रेसिडेंट्स वेल्फर एसोशिएशन एवं मानव अधिकार संरक्षण समिति के द्वारा जुर्स कंट्री के तत्वावधान में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 135 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इस अवसर पर मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 मधुसूदन आर्य ने कहा यह एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से देश का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में अपना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है द्य राष्ट्रीय महामंत्री लायन श्रीराम गुप्ता ने कहा आज भी देश बहुत से लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है और उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते इन सभी परेशानियो के देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है जिससे किसी भी जरूरतमन्द आदमी को बीमारी से बचाया जा सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रोटेरियन राजीव राय व जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार शर्मा तथा जुर्स कंट्री के पदाधिकारी और सदस्य अरविन्द सिंह राजौरा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अजय दुर्गा, अन्नपूर्ण बंधुनी, कमला जोशी, हेमंत सिंह नेगी, डॉ पंकज कौशिक, धीरेन्द्र जौहरी, देवाशीश आदि उपस्थित रहे।