जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 9 चालकों के वाहनों को सीज किया है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 136 वाहन चालकों के चालन काटे है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रविवार को समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 136 वाहन चालकों का चालान किया। इसके अलावा शराब के नशे वाहन चालन पर 9 चालकों के वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई की गई। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर कोटद्वार में चार, श्रीनगर दो, यातायात कोटद्वार,देवप्रयाग व लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक-एक चालकों के वाहनों को मौके पर सीज किया। साथ ही चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति भी संबंधित विभाग को की गई। एसएसपी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने, रैश ड्राइविंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।