जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से संगठन का 13वां स्थापना दिवस नौ दिसंबर को मनाया जाएगा। इसके लिए संगठन के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष पीएल खंतवाल, महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम नजीबाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता विभाग के महानिदेशक डा. मनोज कुमार व विशिष्ट अतिथि डा. सुषमा थलेड़ी होगी। बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के दो खिलाड़ियों, संगठन के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन वरिष्ठ नागरिकों व दानवीर को स्व. सुरेंद्र सिंह नेगी स्मृति सम्मान दिया जाएगा।