नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सीएचसी में उच्चीकरण के लिए सरकार ने 14.83 करोड़ रुपए की डीपीआर की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 4 करोड़ 35 लाख 77 हजार 600 रुपये की धनराशि जारी कर दी है। सरकार ने इसके लिए सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया है। गत 17 नवंबर को सरकार ने पीएचसी पिलखी अस्पताल के सीएचसी उच्चीकरण के आदेश के क्रम में सीएचसी के लिए समस्त चिकित्सकों एवं कर्मियों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया था। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं कि डीपीआर में स्वीकृत मदों में इस धनराशि का खर्च किया जाए। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रकाश डंगवाल, राजपाल पंवार, दिनेश गुसाईं, मोर सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, आशीष प्रभाकर आदि लोगों ने कहा कि पिलखी स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण से क्षेत्र लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। अब गंभीर मरीजों को भी रेफरल अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने इस उत्कृष्ट कार्य करने के लिए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित पूरी सरकार का आभार जताया है। कहा कि सीएचसी पिलखी को उप जिला चिकित्सालय बनाने के प्रस्ताव को सीएम घोषणा में शामिल हो चुका है। जिसके आदेश भी जारी किए गए हैं। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू होगा। (एजेंसी)