चम्पावत जिले में 14 बुजुर्गों ने नहीं किया मतदान
चम्पावत। चम्पावत में घर-घर मतदान अभियान का समापन हो गया है। तीन दिन तक चले अभियान के दौरान जिले के 14 बुजुर्गों ने वोट नहीं दिया। जिले में 299 में से कुल 282 बुजुर्ग व दिव्यांगों ने वोट डाले। जिले में बीते गुरुवार को घर-घर मतदान अभियान का समापन हुआ। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि जिले में 243 बुजुर्ग और 56 दिव्यांगों समेत कुल 299 ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। इनमें से 282 बुजुर्ग और दिव्यांगों ने मतदान किया। जिले में चुनाव से पूर्व तीन बुजुर्गों की मौत हो गई थी। चम्पावत विधान सभा में 31 बुजुर्ग व 39 दिव्यांग मतदाताओं ने वोट दिया। लोहाघाट विधान सभा में 195 बुजुर्ग और 17 दिव्यांगों ने मतदान किया। होम वोटिंग के लिए चम्पावत विधान सभा में आठ और लोहाघाट में 26 पोलिंग पार्टियों ने घर घर जाकर मतदान कराया।