शादी का झांसा देकर रिटायर अफसर की बेटी से 14 लाख रुपये ठगे
देहरादून। जालसाल ने खुद को आईएएस बताकर दून के रिटायर अफसर के परिवार को 14 लाख रुपये का फटका लगा दिया। आरोपी ने अफसर की बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद अलग-अलग झांसे में रकम लेकर फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्जीवाड़े को लेकर ओएलएफ से रिटायर कर्मचारी की बेटी ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया है। रायपुर एसओ मनमोहन नेगी ने बताया कि पीड़िता का आरोप अमित कुमार पुत्र जदीश सिंह निवासी अलीगढ़ पर है। आरोप है कि अमित ने कहा कि वर्ष 2018-19 में उसका चयन सिविल सेवा के जरिए आईएएस अधिकारी के रूप में हुआ है। उसने पीड़िता और उसके परिवार को झांसे में लिया। इसके बाद दिसंबर 2018 से दिसंबर 2019 के बीच पीड़िता के पिता से अलग-अलग बहाने 14 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद पीड़ित परिवार को पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। आरोपी से रकम वापस मांगी। इस दौरान उसने बताया कि वह पहले से विवाहित है और उसका एक बेटा है। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी। डराया कि पुलिस से वह उसका कुछ नहीं कर सकते हैं। उसने अपने पिता जगदीश सिंह को आर्मी से रिटायर, छोटे भाई सुमित को आयकर में नौकरी पर बताया। दूसरे भाई बलदेव को बताया कि वह आर्मी की तैयारी कर रहा है। अपने जीजा आदि का परिचय भी दिया। पीड़िता परिवार को धोखाधड़ी का पता लगा तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित परिवार ने आरोपी को दी गई अधिकांश रकम उसके बैंक खाते में जमा की।