पिथौरागढ़ के 14 एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवपरेड का हिस्सा होंगे
पिथौरागढ़। दिल्ली में 26जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का सीमांत के 14 एनसीसी कैडेट्स का हिस्सा होंगे। एनसीसी अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड कण्टीजेंट में सबसे अधिक कैडेट्स यहां से चयनित हुए हैं। कैडेट्स के चयन से एनसीसी में खुशी व्याप्त है। रविवार को 80वीं उत्तराखंड एनसीसी वाहिनी के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि चयनित कैडेट्स में लक्ष्मण सिंह महर कैंपस से अंडर ऑफिसर काव्या जोशी, कुमुद शर्मा, दीपशिखा चंद, मनजीत, कौशल सिंह खोलिया, प्रियांशु, पंकज, मुकेश, नीरज, जवाहर नवोदय विद्यालय से समीक्षा भट्ट, एसडीएस से भाष्कर टम्टा व जीपीजीसी लोहाघाट से योगिता परथोली, अंकित फर्त्याल, दिपांशु शामिल हैं। उक्त सभी कैडेट्स दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में चयन से पूर्व इन कैडेट्स को इंटर बटालियन व इंटर ग्रुप कम्पटीशन के चार कठिन चरणों से गुजरना पड़ा। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी इस बार बेस्ट कैडेट के चयन के लिए गठित बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स में थे। बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश सिंह ऐरी को उत्तराखंड के कण्टीजेंट की कमाण्ड और कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई है। कैडेट्स को सफलता दिलाने में नायब सूबेदार विकास गुरुंग, सीएचएम प्रमोद पडियार, ड्रिल इन्सटेक्टर जितेंद्र शाही आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।