14 पेटी अवैध शराब संग व्यक्ति गिरफ्तार
अल्मोड़ा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। लमगड़ा पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की कीमत 89 हजार 100 रुपये आंकी गई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार लमगड़ा पुलिस के मोरनोला चौकी क्षेत्र में बीते शनिवार चेकिंग अभियान के दौरान धौलकड़िया तिराहे के पास वाहन आल्टो यूके-04 एफ-1658 में सवार दीवान सिंह नयाल पुत्र कुंवर सिंह नयाल, ग्राम कोटलाचक, बेडचूला, तहसील धारी, थाना मुक्तेश्वर, नैनीताल के कब्जे से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। चौकी प्रभारी एसआई सौरभ भारती ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है लॉकडाउन के दौरान अपने घर आ गया था। कोविड कर्फ्यू में दुकानों के बंद होने व अधिक रूपए कमाने के लालच में जैंती की ओर से शराब लाकर अपने गांव कोटलाचक मे लोगों को बेचने की फिराक में था। बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत आपदा प्रबंधन, महामारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।