स्कूल बस ने 14 वर्षीय किशोर को कुचला
रुड़की। स्कूल बस ने दल्लावाला गांव में 14 साल के किशोर को अपनी चपेट में ले लिया। पता चलते ही किशोर के परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान बस का चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही बस को कब्जे में ले लिया है। लक्सर नगर के एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लाने और घर छोड़ने के लिए रोज उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे खानपुर के जोगावाला गांव तक आती जाती है। मंगलवार सुबह भी चालक बस को लेकर जोगावाला गया था। वहां से बच्चों को बैठाने के बाद वह वापस लौट रहा था। उस समय चारों तरफ घना कोहरा पड़ा हुआ था। चालक जैसे ही बस लेकर दल्लावाला गांव से गुजर रहा था, तभी गांव का आर्यन (14) पुत्र ब्रिजेश अचानक बस की चपेट में आ गया। चीख पुकार सुनकर आर्यन के परिजन और कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल आर्यन को उठाकर एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। परंतु अस्पताल के डक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव गांव ले आए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसओ खानपुर रविंद्र कुमार पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।