140 बुजुर्गों और दिव्यांगों को बांटा पुष्टाहार
चम्पावत। जीआईसी चल्थी में सोमवार को समाज कल्याण विभाग ने शिविर लगाया। उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया। उन्होंने 140 बुजुर्गों और दिव्यांगों को पुष्टाहार वितरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार आम जनता के हित में कार्य कर रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि पुष्टाहार खनन प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को दिया गया। जीआईसी के प्रधानाचार्य महेश राणा ने विधायक को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिपं सदस्य दीपा जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, सुंदर सिंह बोहरा, सुरेश जोशी, समाज कल्याण के दीपक गहतोड़ी, जितेंद्र चंद, हिमांशु उप्रेती, भूपाल राम, सुनील भट्ट आदि मौजूद रहे।