उत्तराखंड में कोरोना के 1413 नए केस,एक मौत
-देहरादून , हरिद्वार नैनीताल पौड़ी उधमसिंह नगर बने हट स्पट
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 1413 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख पचास हजार को पार कर गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7424 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 505 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139 और पौड़ी गढ़वाल में 149 जबकि यूएस नगर में 203 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में तीन, चमोली में 34, चम्पावत में 12, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 22, उत्तरकाशी में आठ नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 482 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4118 हो गई है।
रविवार को राज्य में 16733 मरीजों की विभिन्न लैब से रिपोर्ट आई जबकि 13 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण की दर 7़79 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से कम हो गई है। रविवार को राज्य में 30 हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज लगाई गई। राज्य में अभी तक तकरीबन तीन लाख किशोरों को वैक्सीन लग चुकी है।