पौड़ी जिले में 143 लोग कोरोना संक्रमित
-दुगड्डा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 46 पाए गए पॉजिटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में बुधवार को कुछ राहत दी है। हालांकि दुगड्डा ब्लॉक में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन की चिंता बनी हुई है। पौड़ी जिले में कुल 143 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें दुगड्डा ब्लॉक के 46 केस शामिल हैं।
पिछले कुछ दिनों से पौड़ी जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते रविवार को कोरोना ने थोड़ी राहत दी थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी और पौड़ी जिले में 329 लोग कोरोना संक्रमित हुए। वहीं मंगलवार को 211 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। बुधवार को कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। पौड़ी के विभिन्न ब्लॉकों में कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी आई है, लेकिन दुगड्डा ब्लॉक ने लगातार चिंता बढ़ा रखी है। यहां आमजन की लापरवाही के कारण कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।