महिला समूहों द्वारा 14700 हस्तनिर्मित उत्पाद की हुई बिक्री

Spread the love

रुद्रपुर()। गुरुवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बुधवार को विकासखंड गदरपुर के अतंर्गत न्याय पंचायत गोविंदपुर के एएनके इंटर कॉलेज में बहुद्देशीय शिविर लगाया। शिविर में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों में रिकार्ड 14700 हस्तनिर्मित उत्पाद विक्रय किए गए। मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे एवं दर्जाधारी सुरेश भट्ट ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। वहीं 128 में से 56 समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में 25 विभागों ने अपने स्टाल लगाए। 2740 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा 486 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जांच की गई। वहीं 5वीं स्वयं सहायता समूह को कैश क्रेडिट लिमिट के अंतर्गत 30 लाख की धनराशि वितरित की गई, 60 आधार कार्ड, 22 आयुष्मान कार्ड, 61 आय, जाति स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 22 परिवार रजिस्टर नकल, 5 मृत्यु प्रमाण पत्र, 3 यूसी सी, खतौनी नकल 31, राजस्व विभाग द्वारा 94 प्रमाणपत्र, कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड 10, पीएम किसान के 10 आवेदन प्राप्त तथा 16 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। 6 महिला की गोदभराई, 2 बच्चों का अन्नप्राशन भी महिला एवं बाल कल्याण विभाग के माध्यम से करायी गई। शिक्षा विभाग के माध्यम से 10 बालिकाओ को साइकिल, आरटीई के 10, मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के 10 चेक वितरित किए गए। जल संस्थान द्वारा 3 शिकायतों का निस्तारण, समाज कल्याण विभाग द्वारा अटल आवास 1, विभिन्न पेंशन के 9, शादी अनुदान चेक 4 वितरण,दिव्यांग पास 3 बनाए गए,जिला दिव्यांग पुनर्वास द्वारा 30 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 120 लोगों को कानूनी जानकारियां दी गई। पूर्ति विभाग द्वारा 20 केवाईसी की गई। शिविर में खंड विकास अधिकारी ने वी बी जी राम जी विकसित भारत योजना के नए प्राविधानों की विस्तृत जानकारियां दी। यहां ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ़ आलोक शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ़ वीकेएस यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी एसके शर्मा, ईई विधुत उमाकांत चतुर्वेदी,तहसीलदार लीना चन्द्रा, खंड विकास अधिकारीआतिया परवेज़ आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *