कोटद्वार में 148 पव्वे और 30 ली. कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम ले रहा है। क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की तस्करी चल रही है। हालांकि पुलिस शराब तस्करों पर कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने 148 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों और 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, कांस्टेबल राकेश गुसांई, चंडी प्रसाद बीती शनिवार देर सांय क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सिताबपुर रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक के सामान की तलाशी ली तो उसके पास से 88 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के मिले। जिस पर पुलिस कर्मी उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मनीषा थापा निवासी पौखाल, पट्टी अजमेर मल्ला, तहसील कोटद्वार बताया। कोतवाल ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, धनपाल के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम हीरा राय निवासी पाजीवाल, जिला उत्तरदिनासपुर, थाना गुवालपखर, पश्चिमी बंगाल हाल निवासी जौनपुर डिग्री कॉलेज रोड बताया। कोतवाल ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम एवं नशे के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है।
कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न सिंह नेगी ने बताया कि रविवार दोपहर को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटर साइकिल को रोककर चेकिंग की। मोटर साइकिल पर 15-15 लीटर के दो गेलन कच्ची शराब के टके थे। जिस पर कच्ची शराब को कब्जे में लेकर और युवक को गिरफ्तार कर पुलिस टीम कलालघाटी चौके ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम लवदीप सिंह ढिल्लन पुत्र कुलदीर्प ंसह निवासी गुलालवासी साहनपुर नानू, थाना मंडावली, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न सिंह नेगी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया है। पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न सिंह नेगी, कांस्टेबल पावनीश, नवीन, विमल सिंह, राकेश चौहान शामिल थे।