15 दिन के भीतर सुलझेगा आयुर्वेदिक अस्पताल का मुद्दा
चम्पावत। टनकपुर में प्रस्तावित आयुर्वेदिक अस्पताल का मुद्दा 15 दिन के भीतर सुलझने के आसार हैं। सोमवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के साथ संयुक्त निदेशक और जिला विकास प्राधिकरण के इंजीनियर ने प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने को लेकर आ रही जमीन की दिक्कत के कारण शासन की ओर से विभाग को निर्माण कार्य में रोक के आदेश मिले थे। लेकिन फिर एक बार स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग ने मौके का निरीक्षण कर टनकपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल बनने की आस को जिंदा रखा है। टनकपुर स्थित खच्चर पड़ाव में आयुर्वेदिक अस्पताल प्रस्तावित है। जगह कम होने के बाद आयुर्वेदिक विभाग ने राजस्व विभाग से एक एकड़ जमीन अस्पताल निर्माण को देने के लिए पत्र भी लिखा था। जिसके बाद एसडीएम ने जमीन की मंजूरी के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजा था। सोमवार को एसडीएम और आयुर्वेदिक विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संपूर्णानंद रतूड़ी के साथ जिला विकास प्राधिकरण के इंजीनियर भवान बिष्ट ने मौका मुआयना किया। यहां पर मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों ने 15 दिन के भीतर अस्पताल का मुद्दा सुलझाने पर सहमति बनाई। एसडीएम ने बताया कि कुछ जमीन ट्रांसफर करने को लेकर संबंधित विभाग से बातचीत की जाएगी। साथ ही भवन निर्माण के मैप में भी परिवर्तन किया जाएगा। रिपोर्ट तैयार कर 15 दिन के भीतर आयुष सचिव को सौंप आयुर्वेदिक अस्पताल का मुद्दा सुलझाने की बात कही है।