15 दिन के लिए नेशनल हाईवे फिर बंद करने का निर्णय
पिथौरागढ़। नेशनल हाईवे पर गुरना के निकट हुए हादसे के बाद प्रशासन ने नेशनल हाईवे को 15 दिन के लिए फिर बंद करने का निर्णय लिया है। पहले दो दिन हाइवे पूर्ण बंद रहेगा। शेष 13 दिनों तक आंशिक बंदी रहेगी। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने गुरना के निकट हाईवे से दरार युक्त चट्टानों को हटाने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर और एक नवंबर को प्रात: आठ बजे से सायं छह बजे तक वाहनों का संचालन पूर्ण बंद रहेगा। दो नवंबर से ग्यारह नवंबर तक प्रातº साढ़े आठ बजे से ढाई बजे तक हाईवे को बंद रखा जाएगा। हाईवे बंद के दौरान थल रू ट से वाहनों का संचालन होगा। पिछले एक माह के दौरान तीसरी बार हाईवे बंद किया जा रहा है। त्योहारी सीजन में सड़क बंद होने से आम यात्रियों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर आवागमन करने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होगी। अल्मोड़ा, हल्द्वानी जाने वाले लोग वाया थल-सेराघाट होते हुए यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें 30 किमी. अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी।