नई दिल्ली , राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि उत्तम नगर और मोहन गार्डन इलाकों से 15 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जो बिना वैध वीजा या दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए इन 15 विदेशी नागरिकों में 12 नाइजीरियाई और एक आइवरी कोस्ट का नागरिक है। बाकी दो नागरिकों की राष्ट्रीयता का सत्यापन किया जा रहा है, हालांकि शुरुआती जानकारी में बांग्लादेशी नागरिकों के भी इन इलाकों में अवैध रूप से रहने का उल्लेख था। पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान यह पाया गया कि ये सभी लोग अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी या बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में तय समय से ज्यादा दिनों से रह रहे थे।
पुलिस ने इन सभी 15 विदेशी नागरिकों को पकड़कर फिलहाल डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। मामले की जानकारी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (स्नक्रक्रह्र) को दी गई। अधिकारी के अनुसार, सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्नक्रक्रह्र ने इन सभी को उनके मूल देश वापस भेजने (डिपोर्ट करने) का आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि भारत के विभिन्न राज्यों में अवैध विदेशी नागरिकों और घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस समेत सभी संबंधित एजेंसियों को राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, खासकर घुसपैठियों की पहचान करने, उन्हें मदद पहुंचाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की नीति स्पष्ट है कि ऐसे अवैध घुसपैठियों को चिन्हित कर कानून के अनुसार डिपोर्ट किया जाए।