जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लॉक द्वारीखाल में शनिवार को समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभाग ने अपने स्टॉल लगाए और संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। शिविर में 15 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। साथ ही 22 पेंशनरों के आवेदन स्वीकृत किये गये।
शिविर का विधिवत शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि इस तरह के शिविरों से दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलता है। शिविर के माध्यम से जन समस्याओं का निस्तारण हो रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए, जबकि 32 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 24 कृषि यंत्र भी वितरित किये गये। इसके साथ ही समाज कल्याण की विभिन्न पेंशनों के 22 आवेदन पत्र स्वीकृत होने के साथ ही 42 सत्यापन फार्म दिए गए, जबकि 2 लोगों को व्हील चेयर दी गई। इसके साथ ही यहां कान की मशीन, बैसाखी आदि भी पात्रों को दिए गए। इस मौके पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ज्योति, बीडीओ रवि सैनी, कनिष्क उपप्रमुख रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभुषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, भारत सिंह, यशपाल सिंह रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, रेनु उनियाल, शोभा नैथानी, आशा देवी, सीमा देवी, जगमोहन देवरानी, प्रभाकर डोबरियाल, सुनीता देवी, सतीशचन्द्र, संजय श्रीवास्तव, प्रीति अरोडा बाल विकास परियोजना अधिकारी, हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. वीसी काला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके सिंह, डॉ. हरेन्द्र कुमार, मनोचिकित्सक डॉ. राशीद, डॉ. आयूष, डॉ. उमेश भटट, डॉ. शिखा नेगी, सुमन नेगी, डॉ. संस्कृति नेगी, सुखपाल सिंह, धर्मेन्द्र पंवार, देवकी नन्दन जोशी, मनमोहन बिष्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सतीश शर्मा ने किया।