राजन मिश्रा
कोटद्वार। बीरोंखाल ब्लॉक अंतर्गत करीब 15 किलोमीटर से अधिक का पैदल सफर तय कर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र के नेतृत्व में धोबीघाट लोगों को कोरोना का टीका लगाने पहुँची। स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस दौरान खराब मौसम, टूटी सड़कों व जंगल के रास्तों से होते हुए लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अपने कार्य को लेकर जज्बे को देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि गांव में वृद्ध व विकलांग लोग थे जो केंद्र तक टीका लगाने नहीं पहुंच पा रहे थे। जिसके चलते स्वास्थ्य टीम पैदल कई कठिनाईंयों को पार करते हुएं गांव तक पहुंची, और लोगों को टीका लगाया।
इस बीच प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र में 100 फीसदी लोगों को टीका लगे जिसको लेकर वो काम में जुटे हैं। वहीं इस टीम में डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर भारती, कमलेश, रश्मी, आशीष नेगी, सुभांषु, राकेश, ऋिशव, शामिल थे।