कोटद्वार-पौड़ी

15 मेधावी छात्रों को मिलेगा पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के तत्वावधान में समाजसेवी स्व. दीनदयाल नवानी की जन्म शताब्दी के अवसर पर पृथक उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के उपरान्त पर्वतीय क्षेत्र की स्थिति एवं अपेक्षाएं विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने पृथक उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के उपरान्त पर्वतीय क्षेत्र की स्थिति एवं अपेक्षाएं पर विचार व्यक्त किये। अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी ने कहा कि वर्ष 2020 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा रामनगर (नैनीताल) हाईस्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने विचार मंच के कार्यों की सराहना करते हुए मंच को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में श्रीमती नीरूबाला खन्तवाल पार्षद बालासौड़, एससीईआरटी देहरादून के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप रावत, कर्नल बीबी ध्यानी, भूगोल विभाग पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 चन्द्रप्रभा कंडवाल कोटद्वार, पूर्व प्रधानाचार्य शिवप्रकाश कुकरेती, चक्रधर कंडवाल निदेशक आरसीडी कोटद्वार, वरूण भदोला निदेशक एसबीएम इंटर कॉलेज कोटद्वार, सोमप्रकाश बलोधी, सुभाष चन्द्र ढौडियाल, सत्य प्रकाश थपलियाल, कै. पीएल खंतवाल, डॉ. चन्द्रमोहन बड़थ्वाल, श्रीमती शशि प्रभा रावत, केशर्र ंसह चौहान, हरीश चन्द्र भदोला, सुभाष नौटियाल, कमल बिष्ट, विजय कुमार लखेड़ा, गोविंद डंडरियाल, डॉ. रमेश चन्द्र नैथानी, नरेन्द्र्र ंसह रावत, जर्नादन प्रसाद ध्यानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!