विस अध्यक्ष को सौंपा 15 सूत्रीय मांगपत्र
ऋषिकेश। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा है। संघ ने ठेकेदारी प्रथा खत्म करने, संविदा पर काम करवाने, सरकारी आवासों में मालिकाना हक देने की मांग की है। बुधवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। संघ के ऋषिकेश ईकाई अध्यक्ष कुलदीप मचल ने कहा कि उत्तराखंड के स्वच्छकारों, कूड़ा बीनने वाले, गृह सेवक एवं उनके आश्रितों की कई समस्याएं हैं। ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर स्वच्छकारों से संविदा के आधार पर कार्य करवाया जाए। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों समेत समस्त सरकारी विभागों एवं सरकारी सहायता प्राप्त विभागों में कार्यरत समस्त सफाई कर्मी, सुपरवाइजरों के मृतक आश्रितों को सरकारी आवासों पर मालिकाना हक दिया जाए। जो कार्मिक विभिन्न विभागों में स्वच्छता कर्मी के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्काल नियमित और 10 लाख रुपये का सरकार द्वारा बीमा करवाया जाए।