दो स्टेट हाईवे सहित 15 सड़कें बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में बुधवार को रूक-रूक कर बारिश होती रही। बारिश से आम जनजीवन प्रभावित प्रभावित रहा। वहीं जिले में बुधवार को बारिश के कारण दो स्टेट हाईवे भिक्यासैंण-चौखुटियाल और घटूगाड़-सिलोंगी सहित कुल 15 सड़कों पर यातायात बंद रहा। सड़कें बंद होने लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग बंद सड़कों को खोलने में जुटा हुआ है।