चम्पावत। चम्पावत जिले में 15 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है। चम्पावत में तीन दिन पूर्व बारिश से बंद सड़कों को अब तक नहीं खोला जा सका है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 15 सड़कों में वाहन नहीं चल रहे हैं। जिले की लड़ाबोरा क्वारसिंह, सिप्टी अमकड़िया, रीठखाल-मन्टांडे, धूनाघाट-बरमतोड़ा, कामाज्यूला-भनार, तिमलागूंठ-सिल्योड़ीगूंठ, उदयूनढुंगा-कोठेरा, घाट-नेत्रसलान, चिलिया-पुनौली, सिमलखेत-सिब्योली, टाकखंदक-बालातड़ी, रीठासाहिब-रमक, कुलियाल गांव-साल सड़क बंद चल रही है। सड़क बंद होने से यहां के ग्रामीणों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।