पॉलीटेक्निक के 15 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर में विद्या सहयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंची एपिरॉक प्रा. लिमिटेड कंम्पनी ने संस्था के 15 छात्र-छात्राओं को चेक के माध्यम से 25 हजार रुपये प्रति छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। एपिरॉक के कोऑर्डिनेटर राघवेन्द्र एवं जगदीप कोहली ने छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर की प्रधानाचार्या सरिता कटियार ने छात्रों को प्रोत्साहन करने के लिए कंपनी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर आरती कुंवर, जितेंद्र कुंवर, आशुतोष नौटियाल, सुशील बहुगुणा, गोपाल बुटोला, रीना नवानी, पिम्मा देवी, नवीन, सत्यदेव, परमेन्द्र सहित मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया। (एजेंसी)