150 बालक व 150 बालिकाओं का होगा उदीयमान खिलाड़ी के तहत चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी अपूर्णा पांडे ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान बताया गया कि योजना के तहत जिले में 150 बालक व 150 बालिकाओं का चयन बैट्री टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में योजना के बेहतर संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन भी किया। इस दौरान सीडीओ अपूर्णा पांडे ने 3 से आठ अगस्त के मध्य योजना को न्याय पंचायत स्तर पर शुरु करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि योजना में शामिल होने वाले बालक व बालिकाओं को आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। खेल विभाग की ओर से बताया गया कि चयनित उदीयमान खिलाड़ी को प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपए छात्रवृति के रूप में दिए जाएंगे। बताया गया कि उदीयमान खिलाड़ियों का चयन न्याय पंचायत, नगर पंचायत, ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका के बाद जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के माध्यम से जिला स्तर के लिए किया जाएगा। कहा कि इसके लिए बालक व बालिका वर्ग में आठ से नौ वर्ष से लेकर अलग-अलग आयु वर्ग में निर्धारण किया गया है। इस मौके पर प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, सीईओ डा. आनन्द भारद्वाज, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमेश कुंवर आदि शामिल रहे।