जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्व विद्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नजीबाबाद के ग्राम भागूवाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग जनों ने भाग लिया। साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया।
शनिवार को कुलपति डा. पीएस राणा व फैकल्टी आफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा. के सरवानन के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही उन्होंने डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया। कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना अति आवश्यक है। इस मौके पर विकास कुमार, रविन्द्र कुमार, पिंकी बिष्ट, रक्षंदा धुलिया, अजय कुमार, रीना, शारिक अहमद आदि मौजूद रहे।