डेढ़ सौ खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में पहुंचे
चम्पावत। गोरल चौड़ मैदान में टी10 क्रिकेट एसोसिएशन के विभिन्न वर्गों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को चयन प्रक्रिया के उद्घाटन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर रहे। टी क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रभारी सतपाल वैद्य की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष अब्दुल नाजिम के संचालन में चयन प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान अंडर 14 अंडर 17 अंडर19 और ओपन वर्ग में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। विभिन्न वर्गों में डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। जिला प्रभारी सतपाल वैद्य ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिला स्तरीय टूर्नामेंट कराए जाएंगे।इस दौरान रेहान अहमद, दीपक कालाकोटी, राजेश कुमार,रमेश परवाल, कुलदीप सिंह, विवेक पुजारी, गिरीश जोशी, अंकित कुमार विश्वास चंद्र भट्ट,विजय महराना आदि लोग मौजूद रहे।