किसानों को बाँटे 1500 औषधि पादप
चमोली। जिला भेषज संघ ने कृषकों को 1500 औषधि पादपों का वितरण किया। जिला भेषज संघ मुख्यालय गोपेश्वर कोठियाल सैंण में आयोजित गोष्ठी में कृषकों औषधि पादप दिये गये। गोष्ठी के मुख्य अतिथि रघुबीर सिंह बिष्ट ने आयुर्वेद एवं जड़ी बूटियों की महत्ता और प्रासंगिकता पर विचार प्रकट किये। उन्होंने औषधि की खेती से भी किसानों आय दोगुनी होने पर जोर दिया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत शून्य प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भेषज संघ का मूल उद्देश्य ही किसानों की सहायता करना है ।उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर कृषि यंत्र,जडी बूटी उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी ज्ञान , जड़ी बूटी के शोधन एवं किसानों के उत्पादों के पैकैजिगं प्रोसेसिंग,व विपणन की पूरी सुविधा दी जाती है। इस अवसर टर भाजपा नगर मंडल गोपेश्वर अध्यक्ष विनोद कनवासी सहित अन्य किसान मौजूद रहे । कार्यक्रम में भेषज संघ के सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने भेषज संघ से सम्बंधित जानकारी दी ।