केदारनाथ धाम की यात्रा सुचारू, 1500 यात्री धाम रवाना

Spread the love

रुद्रप्रयाग : जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ आने वाले यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। हालांकि सोमवार को केदारनाथ की यात्रा सुचारु रही, दोपहर तक 1500 से अधिक यात्री धाम रवाना हुए किंतु मद्महेश्वर की यात्रा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से बाधित रही। हल्की बारिश के बीच सुबह सोनप्रयाग और गौरीकुंड से 1500 से अधिक यात्रियों को पुलिस ने सुरक्षित केदारनाथ के लिए रवाना किया। हालांकि सुबह बारिश के चलते 10 बजे बाद यात्री धाम भेजे गए। हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं। इधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर की यात्रा सोमवार को प्रभावित रही। बनतोली और गौंडार के बीच पैदल रास्ता ध्वस्त होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के चलते आवाजाही नहीं कराई गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां एसडीआरएफ के साथ ही डीडीआरएफ की टीम मौजूद हैं। स्थानीय लोग भी यात्रियों की लगातार मदद कर रहे हैं। बीते दिन रेस्क्यू टीमों द्वारा मद्महेश्वर से आने वाले पौने दो सौं यात्रियों को सुरक्षित गौंडार लाया गया। जबकि सोमवार को कई यात्री गौंडार पहुंचे जो मद्महेश्वर जाना चाहते थे किंतु पैदल रास्ता टूटने के कारण उन्हें इंतजार करने को कहा। लोक निर्माण विभाग की टीम भी बनतोली पहुंच गई है जो पैदल मार्ग को चलने लायक बनाने का प्रयास कर रही है। मार्ग ठीक होते ही यात्रियों को आवाजाही करने की अनुमति दी जाएगी। गौंडार के पूर्व प्रधान वीर सिंह ने बताया सोमवार को 12 बजे तक किसी भी यात्री को गौंडार से मद्महेश्वर की ओर नहीं भेजा गया। रास्ता ठीक होते ही यात्रियों की आवाजाही कराने के लिए कहा जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही आवाजाही कराई जाएगी। लोनिवि ऊखीमठ द्वारा पैदल रास्ता ठीक किया जा रहा है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *