151.17 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। एसटीएफ और नानकमत्ता पुलिस ने 151.17 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी सीज कर दिया है। शनिवार को एसटीएफ में तैनात एसआई विपिन जोशी, इसरार अहमद, विरेन्दर चौहान व नानकमत्ता थाने में तैनात एएसआई हरीश चन्द्र, नीरज नेगी ने नर्सरी तिराहे पर बाइक सवार को रोका। उसने अपना नाम बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब सिंह मजरा रम्पुरा काजी थाना केलाखड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 151.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खैर चोरी में सम्मलित था इसलिए घर से भागकर अपनी मासी के घर पर सिद्दा नवदिया रह रहा है। कुछ दिन पहले उसकी मासी भी स्मैक के साथ पकड़ी गयी थी। उसके बेटे प्रिंस ने उसे स्मैक लाकर दी थी। वह प्रिंस के साथ किसी को देने आया था। प्रिंस उसे छोड़कर चला गया था। वह स्मैक देने के लिए रुका था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *