चम्पावत में 1542 ने दी डीएलएड प्रवेश परीक्षा
चम्पावत। चम्पावत जिले में डीएलएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जिले के आठ केंद्रों में हुई परीक्षा में 1542 अभ्यर्थी मौजूद रहे। 199 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। चम्पावत जिले के आठ परीक्षा केंद्रों में डीएलएड प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई। सीईओ आरसी पुरोहित ने बताया कि परीक्षा में 1741 परीक्षार्थी पंजीत थे। इनमें से 1542 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 199 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जीआईसी चम्पावत में 237 में से 208 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जीजीआईसी चम्पावत में 300 में से 257 मौजूद रहे। जीआईसी टनकपुर में 164 में से 145, जीजीआईसी टनकपुर में 250 में से 225, भजनपुर इंटर कलेज में 150 में से 134 ने प्रवेश परीक्षा दी। इसके अलावा विद्या मंदिर टनकपुर में 240 में से 220, सेंट फ्रांसिस हाईस्कूल टनकपुर में 300 में से 268 और जीआईसी सैलानीगोठ में पंजीत 100 में से 85 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।