16 घंटे ठप रही दर्जनों गांवों में बिजली की आपूर्ति, उपभोक्ता परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सनेह क्षेत्र में विद्युत लाइन में फाल्ट आने के चलते करीब 16 घंटे तक क्षेत्र के दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके चलते गर्मी व उमस के
चलते एक-एक पल बिताना मुश्किल हो रहा था। बिजली कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी।
सिद्धबली ग्रास्टनगंज स्थित विद्युत उपकेन्द्र से सनेह क्षेत्र के दर्जनों गावों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। मंगलवार रात को लगभग 9 बजे मेनलाइन में फाल्ट
हो जाने के चलते 16 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल रहा। बिजली गुल रहने के चलते लोगों को रात भर जागना पड़ा। बिजली न
होने से घरों में लगे इनवर्टरों ने भी कुछ देर में जवाब दे दिया। रात लोगों को अंधेरे में काटनी पड़ी। वहीं सुबह बिजली नहीं होने के कारण घरों में पेयजल सप्लाई
बाधित रही। दिन-भर लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे। बिजली जाने के बाद कुछ देर तक जब सप्लाई बहाल नहीं हुई तो लोगों ने विभाग के शिकायत
केंद्रों पर फोन किया। शिकायत केंद्र पर जानकारी मिली कि ग्रास्टनगंज में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरा है। जिस कारण बिजली की लाइन टूट गई है और लाइन
को ठीक करने का काम किया जा रहा है। मंलवार रात भर लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे लेकिन बुधवार सुबह तक भी बिजली नहीं आई। सुबह जल
संस्थान की ओर से पानी की सप्लाई की गयी मगर बिजली न होने के कारण लोग पानी नहीं भर पाए। बिजलीकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर
लगभग 1 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आरआर सिंह ने बताया कि पेड़ गिरने से लाइन टूट गई थी। लाइन की मरम्मत
कराकरर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।