16 गढ़वाल राइफल ने मेहलचौंरी में मनाया 44वां स्थापना दिवस

Spread the love

चमोली : भारतीय सेना के 16वीं गढ़वाल राइफल के पूर्व सैनिकों एवं जेसीओ ने शुक्रवार को अपने रेजींमेंट का 44वां स्थापना दिवस मेहलचौंरी नामक स्थान पर बड़े धूमधाम से मनाया। मौके पर मुख्य अतिथि सूबेदार हरि सिंह नेगी के रेजीमेंट के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि आज ही के दिन 16 गढ़वाल रेमीमेंट की स्थापना की गई थी। उन्होंने सेना के शहीदों को नमन कर रेजीमेंट के मोमेंटो पर पुष्प अर्पित किया। कहा कि गैरसैंण विस में 16 गढ़वाल राइफल के पूर्व जवानों एवं जेसीओ ने जो यह परंपरा प्रारंभ की है वह सराहनीय है। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों प्रकोष्ठ के जिला प्रतिनिधि डीएस नेगी, ब्लॉक सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, दान सिंह नेगी, कुंवर सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, बागेन्द्र लाल, सुरेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, खीम सिंह, बलवंत सिंह आदि कई पूर्व सैनिक, विरांगनाएं, प्रधान मेहलचौंरी बलवीर मेहरा, वन पंचायत सरपंच भरत नेगी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)
ग्रामीणों का आरोप पर्यावरण नियमों को धता बताकर चल रहे क्रेशर एवं बैचिंग प्लांट
चमोली : हेलंग, डुंग्री बरोशी व सलूड डुंग्रा के ग्रामीणों ने 440 मेगावाट की विष्णुगाड पीपकोटी मायापुर जल विद्युत परियोजना के निर्माण पर पर्यावरणीय मानकों की अनदेखी का अरोप लगाया है। जिलाधिकारी के माध्यम से मख्यमंत्री को 21 सूत्रीय मांग पत्र भेजते हुए कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। आरोप लगाया कि कंपनी अपने सुरंग निर्माण व कटिंग से निकलने वाले मलबे को वन पंचायत की भूमि व बरसाती नालों में फैंक रही है। जिस कारण हरे भरे पेड़ एवं वनस्पतियां नष्ट हो रही है। कंपनी की अनियंत्रित ब्लास्टिंग के कारण गांव के दर्जनों आवासीय व कुछ सरकारी भवनों में मोटी मोटी दरारें आ गई है। ऐसे घरों में रहना खतरे से खाली नहीं है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *