चमोली। कर्णप्रयाग के उमा माहेश्वर आश्रम के समीप मंगलवार शाम को मलबा आने के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था। जो करीब 16 घंटे बाद बुधवार को खुल गया है। राजमार्ग बंद होने के कारण दोनों तरफ सैकड़ों की संख्यां में वाहनों की कतारें लग गई थी। लोगों को इस बीच काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बदरीनाथ और हेमकुंड जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ा। कई वाहन चालकों ने तो मजबुरन वाहनों में ही रात गुजारी। इन दिनों आए दिन लोगों को ऐसी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सड़क बंद होने के बाद सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के निर्देश दिए थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने जरूरत पड़ने पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।