पोखड़ा में 16 घंटे से बिजली गुल, सरकारी विभागों में काम ठप, व्यापारी परेशान
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। विकास खण्ड पोखड़ा मुख्यालय सहित कई गाँवो मे विगत 16 घंटे विद्युत बाधित होने से कार्यालयों मे कार्य ठप हो रखा है। आइसक्रीम दुकानदारों एवं होटल आदि को हजारों- हजारों का नुकसान हो गया है।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पुष्कर जोशी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से बिना जनरेटर व्यवस्था के पोखड़ा विकास खण्ड, आई0टी0आई, उपडाकघर, इण्टरकॉलेज, डिग्री कॉलेज, गैस एंजेसी, वी0आर0सी0, ई0- डिस्ट्रिक्ट से क्षेत्रवासियों को कार्यालयों से बिना कार्य करवाये बैरंग लौटना पड़ रहा है। इसके साथ ही फोटो स्टेट दुकानदार, होटल व्यवसाई, आईसक्रीम विके्रताओं आदि को 16 घंटे से बाधित विद्युत के कारण हजारों-हजारों का नुकसान उठाना पड़ा।