छात्रसंघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर चार सहित 16 ने कराया नामांकन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 12 नवंबर को नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है।
शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से अमन बल्लभ पंत और एनएसयूआई से वैभव सकलानी ने नामांकन करवाया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर रोबिन सिंह एवं चैतन्य कुकरेती, सचिव पद पर सूरज नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार और रतन कुमार जैन, यूआर पद पर गिरीश सिंह ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। इससे पहले गत गुरुवार को छह प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन करा दिया था। छात्र संघ चुनाव में अब अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, छात्र प्रतिनिधि (यूआर) पद पर दो-दो तथा कोषाध्यक्ष पद पर तीन और छात्रा प्रतिनिधि (जीआर) पद पर एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी डिमरी की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रो. डिमरी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। कहा कि 11 नवंबर अपराह्न दो बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। 12 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापसी और इसी दिन अपराह्न 3 बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।