16 को मनाया जाएगा विजय दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कोविड-19 महामारी के मध्यनजर जनपद में 16 दिसम्बर को विजय दिवस को सीमित संख्या के आधार पर मनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोविड-19 महामारी के चलते आगामी 16 दिसम्बर को विजय दिवस को सीमित सख्ंया के आधार पर मनाया जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पुष्प इत्यादि की व्यवस्था करने, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को समारोह स्थल पर साफ-सफाई व चूना मार्किंग की व्यवस्था करने, पुलिस प्रशासन को समारोह स्थल के आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, कमान अधिकारी एनसीसी के चार कैडिटों को समारोह स्थल पर रीथ परेड़ हेतु उपस्थित रखने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन को भी अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए विजय दिवस समारोह मनाने के निर्देश दिये। विजय दिवस 16 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे एजेन्सी चैक, पौड़ी के समीप निर्मित शहीद स्थल पर सीमित सख्ंया के आधार पर लोगों को आमत्रित कर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की जायेगी।