16 मजदूरों को बंधनमुक्त कराया
रुड़की। ईंट भट्टे से 16 मजदूरों को तहसीलदार अैर पुलिस ने बंधन मुक्त कराकर उनके गांव पहुंचाया है। मजदूरों ने टीम को धन्यवाद किया है। गांव मानकपुर के पास संगम ईट भट्टे पर बंधुआ मजदूरी की शिकायत मिली थी। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि संगम ईंट भट्टे पर भट्टा स्वामी की ओर से 16 मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर तहसीलदार गिरीश चंद्र और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को बंधन मुक्त कराकर उनके गांव कैराना उत्तर प्रदेश पहुंचाया है।