फरियादियों को शिविर में ही दिलवाए 16 लाख रुपये
हल्द्वानी। आईजी ड़ नीलेश आनंद भरणे ने र्केप कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार लगाया। यहां भूमि विवाद, लेनदेन, पारिवारिक विवाद, मारपीट, अतिक्रमण जैसी शिकायतें दर्ज हुईं। आईजी ने भूमि संबंधी दो शिकायतों का निस्तारण कर मौके पर ही फरियादियों को 16 लाख रुपये दिलवाए, जबकि दो मामलों में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जनता दरबार में नैनीताल और ऊधमसिंहनगर से 14 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। बिठौरिया निवासी हर सिंह की भुगतान के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करने की शिकायत पर आईजी ने दूसरे पक्ष से मौके पर ही 10 लाख रुपये वापस करवाए। इसके अलावा बिलासपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने बरेली की कंपनी के खिलाफ रुद्रपुर में जमीन संबंधी धोखाधड़ी मामले में शिकायत दर्ज की। इस पर आईजी ने कंपनी से पीड़ित को छह लाख रुपये का चेक दिलवाया। इसके अलावा बिठौरिया निवासी लक्ष्मण सिंह मेवाड़ी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। लालकुआं में पत्नी को दहेज के प्रताड़ित करने के आरोप में पति पर मुकदमा दर्ज करवाया। इसके अतिरिक्त सात अन्य शिकायतों का भी निस्तारण किया गया।
अनलाइन 26 शिकायतें हुईं दर्ज
जनता दरबार में अनलाइन माध्यम से 49 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 39 का निस्तारण कर दिया गया। इनमें नैनीताल जिले की 26, ऊधमसिंहनगर की 18, चम्पावत की 03 और पिथौरागढ़ की 02 शिकायतें दर्ज हुईं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दर्ज शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।